India News (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी आधार पर देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत तय होती है। हालांकि, लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी 23 मार्च, 2025 (रविवार) के ताजा अपडेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, राज्य स्तर पर कीमतों में थोड़ा बदलाव देखा जा रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

अगर हम पेट्रोल की बात करें तो, आज नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर है। तो वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.93 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा, आज देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल की कीमत 87.67 रुपये है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 90.03 रुपये है। अगर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात की जाएं तो यहां डीजल की कीमत 91.82 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल की कीमत 92.52 रुपये प्रति लीटर है।

Uttarakhand Weather News Today: गर्मी से मिल गई राहत! मौसम का लगातार बदलता मिजाज, क्या कहर बनकर बरसेंगे बादल?

कौन तय करता है कीमत?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के आधार पर कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर सुबह 6 अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम की जानकारी अपडेट करती हैं।

घर बैठे ऐसे चेक करें कीमत

यहां एक बात बताना बेहद जरूरी हो जाता है कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम भी अलग-अलग होते हैं। अगर हम घर बैठे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने फोन से एसएमएस के जरिए भी हर दिन भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

Chhattisgarh Weather News Today: बारिश के साथ ओलो का वार, मौसम ने बदले रंग, जाने कहा बरसेंगे बादल