India News (इंडिया न्यूज),Petrol Diesel Price Today:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी आधार पर देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है। हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी सोमवार (31 मार्च, 2025) के ताजा अपडेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, राज्य स्तर पर कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?

अगर पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो आज नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

किस आधार पर तय होता है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं. भारतीय तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल पर आधारित कीमतों की समीक्षा के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं.

घर बैठे ऐसे चेक करें कीमत

यहां यह बताना बेहद जरूरी है कि, राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद आसान तरीका है। आपको बस अपने फोन से एक नंबर पर SMS भेजना होगा। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

‘… तो मोदी सरकार गिर जाएगी’, वक्फ बिल पर संजय सिंह का बड़ा दावा, BJP को टेंशन में डाला!

कलियुग में आखिर किस गांव से होकर निकल रही है स्वर्ग की सीढियां, क्या आज भी कर रही है किसी की प्रतीक्षा?