Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक देखने को मिल रही है। बाजार में आज भी डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों में गिरावट दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में भारत में सरकारी तेल कंपनियां ने आज यानि 16 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 78.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 85.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा हैं।
आज चारों महानगरों में क्या है रेट?
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
यहां सबसे महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है तो वहीं डीजल 97.39 रुपये लीटर पर कारोबार कर रहा है।
देश में यहां गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं देश के पोर्ट ब्लेयर में इस समय पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें:फिल्म ‘सेल्फी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, कहानी का हुआ खुलासा