Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों की बात की जाए तो ये  गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मार्केट में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों ही लाल निशान पर बने हुए हैं। ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि इस गिरावट से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या असर पड़ा है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव

देश में आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़त दर्ज की जा रही है। जिसमें जयपुर, गुरुग्राम, चेन्नई जैसे शहर शामिल हैं। देश के चार महानगरों में शामिल चेन्नई में आज पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। चेन्नई में आज पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये हो गया है वहीं और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।

  • वहीं अगर हम बात करें दिल्ली से सटे गुरुग्राम की तो आज यहा पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.97 रुपये और और डीजल 8 पैसे मंहगा होकर 94.02 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
  • पटना में आज पेट्रोल और डीजल 1-1 पैसे महंगा हुआ है। इस उछाल से पटना में आज पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • वहीं बात करें नोएडा की तो यहा पेट्रोल और डीजल 16 पैसे सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये लीटर बिक रहा है।
  • जयपुर में आज पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और डीजल 36 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • वहीं लखनऊ में आज पेट्रोल 24 पैसे सस्ता हुआ है जिससे यह 96.33 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं डीजल 23 पैसे सस्ता होकर और 89.53 रुपये लीटर बिक रहा है।

महानगरों में आज क्या है दाम?

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें: लिव-इन पार्टनर की फ्रिज में मिली लाश, श्रद्धा मर्डर केस फिर आया याद