India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price, नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर हर किसी की नजर रहती है। सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आज सोमवार, 19 जून के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे सभी सरकारी तेल कंपनियां अपने नए रेट जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल दाम जस के तस बने हुए हैं।
आज महाराष्ट्र में पेट्रोल के रेट 62 पैसे गिरकर 105.96 प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे सस्ता होकर 92.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पेट्रोल और डीजल थोड़ा सस्ता हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल में 30 पैसे और डीजल में 28 पैसे की गिरावट आई है। वहीं राजस्थान में पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.88 रुपये और डीजल में 36 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
महानगरों में तेल के कीमत (Petrol-Diesel Price)
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 94.40 रुपये लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
इन शहरों में तेल के भाव
- नोएडा – पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ – पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद – पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर – पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- पटना – पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों में से इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर फ्यूल के दाम चेक कर सकते हैं। एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक पर हमला, शीशों पर खरोंच के निशान