इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Petrol Diesel Today 11 September Price) : देश में पिछले 3 महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। कई सेक्टर में महंगाई बढ़ने के बावजूद तेल विपणन कंपनियों ने तेल के दाम स्थिर रखे हुए हैं जिससे जनता को राहत मिली हुई है। भारतीय तेल कंपनियों ने आज 22 सितंबर 2022 को भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे हैं।
इंडियन आयल कॉपोर्रेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में एक लीटर 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर है और भोपाल में पेट्रोल 108.65 व डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
सुबह 6 बजे जारी होती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
गौरतलब है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
ऐसे पता करें अपने शहर में लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल के दाम
आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा