PNB Alerted Customers Get KYC Updated by December 2022: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपका पीएनबी में अकाउंट है और आपने अबतक उसकी KYC नहीं करवाई है तो 12 दिसंबर 2022 तक आप जरूर ये काम निपटा लें। वरना आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है। जी हां, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है जो KYC अपडेटेशन से संबंधित है।
जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने इस अलर्ट में कहा कि PNB के ग्राहक अपने अकाउंट का KYC 12 दिसंबर तक जरूर करा लें। अगर इस समय सीमा तक केवाईसी नहीं कराया तो ऐसे में आप अपना अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पाएंगे। अपने बैंक अकाउंट को चालू रखने के लिए इसका KYC करवाना बहुत जरूरी है, इसलिए आप समय रहते KYC करा लें।
अगर आपको बैंक जाकर KYC कराना है तो आपके पास बस एक ही दिन यानी सोमवार 12 दिसंबर का बचता है। क्योंकि आज दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद है। रविवार को भी बैंक बंद होंगे तो ऐसे के आपके पास सिर्फ एक दिन का यानी सोमवार ही KYC कराने के लिए मिलेगा। तो यहां जानिए कि आप आसानी से किस तरीके से KYC करा सकते हैं।
आपके पंजाब नेशनल बैंक की KYC हुई है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर को फोन करना होगा। आप कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर फोन करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। ये दोनों ही नंबर टोल फ्री हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके अकाउंट की डिटेल में भी शो हो रहा होगा।
आप अपने रजिस्टर ईमेल आईडी के जरिये भी जानकारी दे सकते हैं। अगर आपकी जानकारी में बदलाव आया है तो आपको बैंक ब्रांच ही जाना होगा। बिना ब्रांच जाए KYC अपडेट नहीं होगी। यहां आपको फॉर्म और डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे।
बैंक ग्राहकों को Know Your Customer (KYC) कराने के लिए अलर्ट कर रहा है। KYC कराने से ग्राहकों का बैंक खाता एक्टिव रहेगा और फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट जैसे कई काम आसानी से घर बैठे कर पाएंगे। बैंक ने ट्वीट के जरिए कहा कि सभी ग्राहक 12 दिसंबर 2022 तक KYC करा लें।
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…