इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) :पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड का ट्रांजैक्शन बढ़ाने वाला है। इस बाबत बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचना दी है। पीएनबी के मैसेज में कहा गया है कि हाई-एंड कार्ड्स की ट्रांजैक्शन लिमिट जल्द ही बढ़ाई जाएगी। बयान के मुताबिक, वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड, प्लेटिनम मास्कर कार्ड और रुपे कार्ड की हर दिन की ट्रांजैक्शन लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी। ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ने से ग्राहकों को हर दिन के आधार पर कैश निकालने में सुविधा होगी। अभी ग्राहक एक दिन में अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकते हैं, लेकिन बहुत जल्द वे 1 लाख रुपये तक निकासी के हकदार होंगे।
एटीएम कैश विड्रॉल के अलावा पीएनबी अपने दुकानदार ग्राहकों को भी बड़ी सुविधा देने जा रहा है। पीएनबी के डेली पॉइंट सेल्स यानी कि पीओएस मशीनों की लिमिट भी बढ़ाने की तैयारी है। पीओएस मशीन की एक दिन की लिमिट 1.25 लाख रुपये है जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाना है। पॉइंट ऑफ सेल्स मशीनें वो होती हैं जिससे हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पंच कर अपना ट्रांजैक्शन करते हैं।
ज्ञात हो, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि रुपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए हर दिन की एटीएम नकद निकासी की सीमा मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है। इन कार्डों के लिए, पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा 1.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाएगी। ये डेबिट कार्डों की खास श्रेणियों के लिए अधिकतम प्रति दिन लेनदेन की सीमा होगी।
पीएनबी ने एक बयान में कहा है कि ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी ट्रांजैक्शन लिमिट को निर्धारित कर लें।
जो ग्राहक पीएनबी वन ऐप के माध्यम से अपने डेबिट कार्ड की सीमा निर्धारित करना चाहते हैं, उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड करने और लॉग इन करने की जरूरत है। फिर वे अपने डेबिट कार्ड की सीमा निर्धारित करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…