Indian Railways Hike Ticket Rates: अगर आप इन त्योहारों में ट्रेन से अपने घर जानें के बारें सोच रहें है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। बता दें कि रेलवे विभाग की तरफ से टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। अगर आपका भी इस फेस्टिव सीजन में ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से टिकट की कीमतों में इजाफा हुआ है।
रेलवे विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा हो गया है। पहले आपको जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का मिलता था। वही, टिकट अब आपको 30 रुपये का मिल रहा है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है।
अगर इस बार ट्रेन की यात्रा के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपको ट्रेन में बैठाने के लिए आएगा तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया है।
आपको बता दें कि रेलवे ने ये दाम 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाएं है। यानी 30 तारीख के बाद में फिर से प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलने लगेगा। दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा आनंद विहार रेलवे टर्मिनल और गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि दिवाली और छठ के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं।
वहीं त्योहारी सीजन में सख्ती को बरकरार रखते हुए रेलवे विभाग ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही आरपीएफ की तरफ से भी खास अभियान शुरू किया गया है। आरपीएफ कर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा रेलवे और छठ पूजा के लिए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके।
ये भी पढ़े: अब इन किरायेदारों को 18 फीसदी चुकाना होगा GST, सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी – India News
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज…
Uttar Pradesh Murder Case: अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना…
India News(इंडिया न्यूज)Ghaziabad News: गाजियाबाद से 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था 46 साल बाद खुले…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: राजस्थान में शिक्षा नीति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ…
Indian Air Force: भारत की प्रमुख विमानन कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अपने प्रमुख…
Yashi Singh Missing Case: मुजफ्फरपुर की बहुचर्चित यशी सिंह लापता मामला एक बार फिर चर्चा…