Indian Railways Hike Ticket Rates: अगर आप इन त्योहारों में ट्रेन से अपने घर जानें के बारें सोच रहें है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। बता दें कि रेलवे विभाग की तरफ से टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। अगर आपका भी इस फेस्टिव सीजन में ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से टिकट की कीमतों में इजाफा हुआ है।
रेलवे विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा हो गया है। पहले आपको जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का मिलता था। वही, टिकट अब आपको 30 रुपये का मिल रहा है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है।
अगर इस बार ट्रेन की यात्रा के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपको ट्रेन में बैठाने के लिए आएगा तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया है।
आपको बता दें कि रेलवे ने ये दाम 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाएं है। यानी 30 तारीख के बाद में फिर से प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलने लगेगा। दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा आनंद विहार रेलवे टर्मिनल और गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि दिवाली और छठ के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं।
वहीं त्योहारी सीजन में सख्ती को बरकरार रखते हुए रेलवे विभाग ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही आरपीएफ की तरफ से भी खास अभियान शुरू किया गया है। आरपीएफ कर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा रेलवे और छठ पूजा के लिए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके।
ये भी पढ़े: अब इन किरायेदारों को 18 फीसदी चुकाना होगा GST, सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी – India News
ईडी और बैंकों ने मिलकर एक अन्य हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की संपत्ति की बिक्री…
India News (इंडिया न्यूज), Agra News: शासन की अनुमति के बिना थाईलैंड और नेपाल की…
Stomach Cancer: दुनियाभर में पेट का कैंसर एक गंभीर विषय है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों…
R Ashwin Net Worth: आखिर कितनी है अश्विन की नेटवर्थ?
Laapataa Ladies out From Oscar: साल 2025 में ऑस्कर में सिलेक्ट होने वाली 15 फिल्मों…
महिला का बच्चा तब आया जब उनके बीच कागज से बने हवाई जहाज को लेकर…