इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को बहुत से निवेशक फॉलो करते हैं। समय समय पर झुनझुनवाला कंपनियों की परर्फोमेंस के आधार अपनी पोर्टफोलियो में बदलाव भी करते हैं। इसी के तहत आज हम आपको बता रहे हैं राकेश झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो में मार्च 2022 में क्या बदलाव हुए हैं।
दरअसल, पिछले महीने राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पसंदीदा कंपनी Titan में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है। इसके अलावा Escorts Ltd. और Wockhardt Ltd. में अपनी हिस्सेदारी को 1 फीसदी से कम कर दिया है। यहां से फंड निकालकर उन्होंने NCC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। NCC में राकेश झुनझुनवाला ने पहले से भी हिस्सेदारी बनाई हुई थी। इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में केनरा बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने Titan Company में 0.04 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है। दिसंबर तिमाही में उनके पास टाइटन के 45,250,970 शेयर थे लेकिन अब उनके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के 44,850,970 शेयर रह गए हैं। यानि कि उन्होंने जनवरी से मार्च तिमाही में टाइटन के लगभग 40,000 शेयर बेच दिए हैं।
जानना जरूरी है कि दिसंबर तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी 4.9 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली थी। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उनकी इसमें 4.9 फीसदी और जून तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।
वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC पर राकेश झुनझुनवाला बुलिश नजर आ रहे हैं। इसी कारण मार्च तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 13.6 फीसदी तक कर ली है। जबकि पहले उनके पास सिर्फ 0.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। उन्होंने NCC के लगभग 44 लाख नए शेयर खरीदे हैं। अब उनके पास इस कंपनी के 82,733,266 शेयर हो गए हैं जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे।
Also Read : टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मिला 4000 करोड़ का विदेशी निवेश, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी
Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…