इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rakesh Jhunjhunwala): भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप में अरबों रुपए का निवेश किया हुआ है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टाटा ग्रुप की एक कंपनी में उनकी दिलचस्पी कम हो गई है। इसी कारण राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में अपनी होल्डिंग काफी कम कर दी है। इस कंपनी का नाम टाटा मोटर्स है। जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में टाटा मोटर्स के लगभग 30 लाख शेयर बेच दिए हैं।
अभी बचे हैं 3,62,50,000 शेयर
एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स के राकेश झुनझुनवाला ने 30.19 लाख शेयर बेच दिए हैं। मार्च 2022 के अंत में उनके पास 3,92,50,000 शेयर थे, जो अब कम होकर 3,62,50,000 रह गए हैं। वहीं टाटा मोटर्स की ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डाले तो मार्च 2022 में राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स की 1.18 फीसदी की हिस्सेदारी थी लेकिन यह हिस्सेदारी जून 2022 के अंत में कम होकर 1.09 फीसदी रह गई है। इसका मतलब है कि झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में अपनी 0.09 फीसदी हिस्सेदारी कम कर दी है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर टाइटन कंपनी का शेयर हैं और ळं३ं टङ्म३ङ्म१२ का शेयर चौथे नंबर पर है।
क्यों बेचे टाटा मोटर्स के शेयर
बताया गया है कि टाटा मोटर्स के शेयरों में इस साल 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। इसी कारण राकेश झुनझुनवाला इन्हें बेचने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1.48 लाख करोड़ रुपए रह गया है।
कैसी रही प्रोमोटरों की होल्डिंग
टाटा ग्रुप की फर्म के प्रोमोटरों की होल्डिंग बिना किसी बदलाव किए पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में 46.40 प्रतिशत यानि कि 154.08 करोड़ रही। वहीं एफआईआई के पास मार्च तिमाही में 47.98 करोड़ शेयर थे और जून तिमाही में भी एफआईआई के पास 45.52 करोड़ शेयर थे। इसके अलावा 48 म्यूचुअल फंडों के पास पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 21.49 करोड़ शेयर थे, जो कि इस साल की जून तिमाही में 22.67 करोड़ ही हुए।
आज आई है टाटा मोटर्स में तेजी
आज टाटा मोटर्स के शेयर में 4 फीसदी की तेजी आई है और इंट्रा डे में अभी तक इस शेयर ने 460.75 का लेवल टच किया है जबकि बीते दिन यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 449 पर बंद हुआ था।इस शेयर ने बीते 17 नवंबर, 2021 को 536.70 रुपये को लेवल छुआ था, जोकि 52 सप्ताह का उच्च स्तर है जबकि 24 अगस्त, 2021 को यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 268.45 रुपये पर था।
ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट
ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube