इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (RBI): रुपया में लगातार बढ़ रही कमजोरी को थामने के लिए आरबीआई बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रुपया में जारी गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई कुल विदेशी मुद्रा भंडार का छठा हिस्सा यानि कि100 अरब डॉलर बेचेगा। बताया गया है कि आरबीआई के इस कदम से 4 महीने तक रुपये की गिरावट रुक सकती है।

वहीं बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरबीआई रुपया में आ रही गिरावट को नहीं थामता है तो रुपया और कमजोर हो सकता है। ऐसे में घरेलू मुद्रा को समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक विदेशी मुद्रा भंडार से 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा बेच सकता है।

2022 में 7 फीसदी टूट चुका रुपया

गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी काफी समय लगातार जारी है। रुपया इस साल जनवरी से अब तक 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। आज भी रुपया शुरूआती कारोबार में डालर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर हुआ है। इसके बाद अब 1 डॉलर की कीमत 80.5 रुपए हो गई है।

क्यों हो रही है रुपय में गिरावट

रुपये में गिरावट वैश्विक स्तर की स्थितियों के मद्देनजर हो रही है। अमेरिका में महंगाई 41 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है। इस कारण फेड समेत यूरोप के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं जिस कारण डॉलर महंगा हो रहा है। बताया गया है कि रुपये के मूल्य में अभी और गिरावट आ सकती है। रुपया गिरकर 84-85 तक जा सकता है। हालांकि, आरबीआई के उठाए गए हालिया कदम से घरेलू मुद्रा को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

विदेशी निवेशकों को लाने का प्रयास

रुपए में गिरावट रोकने के लिए सरकार और आरबीआई विदेशी निवेशकों की वापसी पर जोर दे रहे हैं। हालांकि ब्याज दरें काफी ऊपर रहने से विदेशी निवेशकों की तेजी से भारत आने की संभावना कम है। लेकिन उम्मीद है कि एक महीने में विदेशी निवेशक वापस आ जाएंगे।

क्या कहना है सीईए का

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि रुपये एवं अन्य मुद्राओं में आई गिरावट का कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक मौद्रिक नीतियां हैं। फेडरल रिजर्व के सख्त रवैये के कारण उभरती अर्थव्यवस्थाओं से विदेशी पूंजी निकासी हो रही है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी दुनिया की अन्य मुद्राओं में आई कमजोरी के मुकाबले काफी कम है।

पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का स्तर

इससे पहले बुधवार को रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि मंगलवार को रुपया में 3 पैसे की मजबूती रही थी और यह 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया में 9 पैसे की कमजोरी आई थी और 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया बिना किसी घटबढ़ के 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले वीरवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट

ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube