इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रेडिट कार्ड वालों के लिए आज आरबीआई ने बड़ी खुशखबरी दी है। क्रेडिट कार्ड यूजर भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई की ओर से आज क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक होने के बाद ट्रांजैक्शन करना ज्यादा आसान हो जाएगा।
फिलहालस इस सुविधा की शुरूआत रुपे क्रेडिट कार्ड से होगी। मौजूदा समय में UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है। लेकिन अब जल्द ही क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे।
पिछले कुछ समय में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूनिक यूजर्स और 5 करोड़ दुकानदार यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हैं। मई 2022 में ही यूपीआई के जरिए 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए।
आरबीआई ने आज मौद्रिक नीति की बैठक के बाद डेवलपमेंटल व रेगुलेटरी पॉलिसीज पर बयान जारी किया। केंद्रीय बैंक ने बताया कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया है। जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया) अलग से जारी करेगा। फिलहाल यह सुविधा केवल रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए मिलेगी।
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्रेडिट कार्ड से लिंक UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट कैसे लागू होगा। दरअसल, अभी क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा MDR लगता है जोकि 2-3 प्रतिशत होता है। इसलिए अभी ये जानना जरूरी होगा कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन पर बैंकों को MDR छोड़ना होगा।
उल्लेखनीय है कि शुरूआती दौर में UPI और रुपे कार्ड के अलावा अन्य विकल्पों से किए हर एक ट्रांजैक्शन पर, व्यापारियों को ट्रांजैक्शन अमाउंट का एक तय परसेंट पे करना होता है। इसे बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच दिया जाता है। 1 जनवरी, 2020 को UPI और RuPay से किए ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट शून्य किया गया था। इसी कारण पूरे देश में व्यापारियों ने ट्रांजेक्शन के लिए UPI को अपनाया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ का उछाल, सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…