इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रेडिट कार्ड वालों के लिए आज आरबीआई ने बड़ी खुशखबरी दी है। क्रेडिट कार्ड यूजर भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे। आरबीआई की ओर से आज क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक होने के बाद ट्रांजैक्शन करना ज्यादा आसान हो जाएगा।
फिलहालस इस सुविधा की शुरूआत रुपे क्रेडिट कार्ड से होगी। मौजूदा समय में UPI यूजर्स को केवल डेबिट कार्ड और सेविंग/करंट अकाउंट ऐड कर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है। लेकिन अब जल्द ही क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने के लिए NPCI को इससे जुड़े निर्देश जारी किए जाएंगे।
पिछले कुछ समय में यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 26 करोड़ से अधिक यूनिक यूजर्स और 5 करोड़ दुकानदार यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हैं। मई 2022 में ही यूपीआई के जरिए 10.40 लाख करोड़ रुपये के 594.63 करोड़ लेन-देन हुए।
आरबीआई ने आज मौद्रिक नीति की बैठक के बाद डेवलपमेंटल व रेगुलेटरी पॉलिसीज पर बयान जारी किया। केंद्रीय बैंक ने बताया कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया है। जरूरी सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया) अलग से जारी करेगा। फिलहाल यह सुविधा केवल रूपे क्रेडिट कार्ड्स के लिए मिलेगी।
हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि क्रेडिट कार्ड से लिंक UPI ट्रांजैक्शन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट कैसे लागू होगा। दरअसल, अभी क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा MDR लगता है जोकि 2-3 प्रतिशत होता है। इसलिए अभी ये जानना जरूरी होगा कि क्या UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन पर बैंकों को MDR छोड़ना होगा।
उल्लेखनीय है कि शुरूआती दौर में UPI और रुपे कार्ड के अलावा अन्य विकल्पों से किए हर एक ट्रांजैक्शन पर, व्यापारियों को ट्रांजैक्शन अमाउंट का एक तय परसेंट पे करना होता है। इसे बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच दिया जाता है। 1 जनवरी, 2020 को UPI और RuPay से किए ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट शून्य किया गया था। इसी कारण पूरे देश में व्यापारियों ने ट्रांजेक्शन के लिए UPI को अपनाया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, आरबीआई ने रेपो रेट में किया 50 बेसिस प्वाइंट
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ का उछाल, सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…