इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
घरेलू शेयर बाजार अब रिकवरी के मूड में है और जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17000 को लेवल फिर से पार कर लेगा। न केवल 17000 बल्कि इसके बाद 17700 तक भी पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। दरअसल, पिछले हफ्ते से शेयर में निवेशकों ने अच्छी कमाई की है।
आंकड़ों के मुताबिक 25 मई को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 24827156 करोड़ रुपये था जोकि 3 जून के कारोबार में बढ़कर 25990938 करोड़ तक पहुंच गया। यानि कि महज 7 दिन में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 11.6 लाख करोड़ बढ़ गया जोकि बाजार में आगे भी अच्छी तेजी के संकेत देते हैं।
बता दें कि जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से भारत समेत लगभग सभी ग्लोबल लेवल पर शेयर बाजारों में गिरावट चल रही है। न केवल रूस यूक्रेन युद्ध बल्कि विश्व स्तर पर सभी रिकार्ड तोड़ती महंगाई और बेरोजगारी से भी शेयर बाजार में उथल पुथल बनी रही। 3 महीने से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन शेयर बाजार काफी नीचे ही चल रहा है। लेकिन अब भारत समेत दुनिया के कई देशों ने महंगाई को कम करने के लिए बहुत से नए कदम उठाए हैं।
भारत में भी केंद्र सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की है। वहीं रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। ऐसी भी आशंका है कि आरबीआई अगली बैठक में भी रेपो रेट में बदलाव कर सकता है।
11 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की रकम
अत: ये सभी फैक्टर बाजार की रिकवरी की ओर संकेत करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी में 15700 और सेंसेक्स में 52500 के लेवल से अच्छी रैली देखने को मिली है। 3 जून को ही सेंसेक्स ने 56433 और निफ्टी ने 16794 का हाई बनाया है।
25 मई के बाद से देखें तो सिर्फ 7 कारोबारी दिनों में निवेशकों की रकम में लगभग 11 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। बाजार विशेषज्ञों की माने तो निफ्टी की नजर अब 17800 के लेवल पर है। अगर 16800 से 17000 का लेवल निफ्टी ब्रेक करता है तो वह 17800 की ओर मूव कर जाएगा।
क्वालिटी शेयरों में करें खरीदारी
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि बाजार से सारे रिस्क फैक्टर खत्म हो गए हैं। बाजार में थोड़ी अनिश्चितता की स्थिति अभी भी बनी हुई है। कुछ सेक्टर ऐसे हैं, जहां निवेश के अच्छे मौके हैं। ऐसे समय में निवेशकों को सिर्फ क्वालिटी स्टॉक के साथ बने रहना चाहिए।
(Disclaimer: शेयर बाजार के निवेश के लिए सेक्टर पर सलाह बाजार विशेषज्ञों के आधार पर है। इसें इंडिया न्यूज के निजी विचार नहीं हैं। बाजार में जोखिम भी होते हैं। अत: इसलिए निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय लें।)
ये भी पढ़ें : मई 2022 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube