इंडिया न्यूज, Reliance Acquired : भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है। यह कंपनी पॉलिएस्टर चिप और धागा बनाती है। इस कंपनी का नाम है शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी में बताया कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड (रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड का बदला हुआ नाम) ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक निर्णायक समझौता किया है। यह समझौता 1,592 करोड़ रुपए में हुआ है। हालांकि, इस सौदे पर उसे भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग के अलावा अधिग्रहीत कंपनियों के संबंधित लेनदारों की मंजूरी भी लेनी होगी।

जानकारी के मुताबिक, शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का अधिग्रहण (एसपीएल) 1,522 करोड़ रुपए में होगा जबकि शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड (एसपीटेक्स) के लिए 70 करोड़ रुपए में डील हुई है। यानि कि कुल 1,592 करोड़ रुपए के नकद भुगतान के साथ इस अधिग्रहण का समझौता हुआ है।

इस अधिग्रहण बारे में रिलायंस ने कहा कि ये अधिग्रहण अपने पॉलिएस्टर कारोबार के विस्तार की कंपनी की रणनीति का हिस्सा हैं। एसपीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1,768.39 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं इसी दौरान एसपीटेक्स का कुल कारोबार 267.40 करोड़ रुपए रहा था।

कैंपा कोला का भी किया अधिग्रहण

बता दें कि रिलायंस ने हाल ही में कोला बाजार में जोरदार एंट्री ली है और इस सेक्टर में 1970 के दशक में टॉप पर रहने वाले ब्रांड कैंपा कोला का अधिग्रहण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने इस कैम्पा कोला ब्रांड को दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपये की डील में अपना बनाया है। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज दिवाली तक इसके तीन फ्लेवर को बाजार में ला सकती है।

ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट

ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube