इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Reliance Industries 45th AGM): मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज एनुअल जनरल मीटिंग होने जा रही है। यह मीटिंग दोपहर दो बजे शुरू होगी। इस मीटिंग को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस साल की एजीएम अपने आईपीओ (इनिशियल पब्लिक आफरिंग) के बाद से रिलायंस की 45वीं एजीएम होगी।
RIL के निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट जगत की भी नजरें रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर टिकी हुई हैं। क्योंकि माना जा रहा है कि इस मीटिंग में 5G सर्विसेज के लॉन्च के साथ Reliance Jio, Retail या O2C बिजनेस की शेयर मार्केट लिस्टिंग के बारे में ऐलान हो सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार होता है क्योंकि इस मीटिंग में आगे बिजनेस ग्रोथ के लिए तमाम एलान किए जाते हैं। इतना ही नहीं, कंज्यूमर के लिहाज से इस मीटिंग की काफी महत्ता होती है। इस मीटिंग में ये पता चल सकता है कि रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी क्या तय हुआ है। बता दें कि इसस पहले रिलायंस की 44वीं एजीएम में जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च के साथ-साथ सोलर और न्यू एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कई घोषणाएं की गई थीं।
रिलायंस की 45वीं एजीएम की विशेषता
इस साल की एजीएम में एक तो बहुप्रतीक्षित 5G की लॉन्चिंग के लेकर कुछ बड़े एलान की उम्मीद है। वहीं पिछली बैठकों की तरह अंबानी के दोनों बेटे और बेटी 5जी सेवाओं की कुछ प्रमुख विशेषताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube