HIGHLIGHTS
- मई महीने में 4.14 लाख ग्राहक जियो नेटवर्क से जुड़े
- कुल 2 करोड़ 14 लाख ग्राहकों के साथ जियो सर्किल में टॉप पर
इंडिया न्यूज़, Telecom News (Reliance Jio) : रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (जियो) ने उत्तर प्रदेश वेस्ट सर्कल में 4 लाख 14 हजार नए ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में जियो के ग्राहकों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख को पार कर गई है।
प्रतिद्वंदी चार गुना अंतर से पीछे
सर्कल में ग्राहक संख्या के मुताबिक जियो नंबर वन बनी है। टेलीकॉम सेक्टर के उत्तर प्रदेश वेस्ट सर्किल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड शामिल है। जियो की बढ़त से ठीक उलट टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वीआई ने समान अवधि में 1 लाख 5 हजार से अधिक ग्राहक गंवाए। यूपी वेस्ट सर्किल में अपने प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो से चार गुना के अंतर से पिछड़ गया। जहां जियो ने 4 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े, वहीं समान अवधि में भारती एयरटेल करीब 93 हजार 8 सौ ग्राहक ही अपने नेटवर्क से जोड़ सका।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्कल में साढ़े 6 करोड़ ग्राहक
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि यूपी वेस्ट सर्किल में एयरटेल ने कुल ग्राहक संख्या के मामले में वीआई को पटकनी दे कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मई माह के अंत में वीआई के ग्राहकों की कुल संख्या लगभग 1 लाख घटकर 1 करोड़ 85 लाख 68 हजार रह गई है, तो वहीं दूसरी तरफ एयरटेल ने करीब 93 हजार ग्राहकों का इजाफा कर अपने ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ 86 लाख 25 हजार के पार पहुंच दी। 2 करोड़ 14 लाख से अधिक ग्राहकों के दम पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्किल में जियो की बादशाहत कायम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सर्किल में ग्राहकों की कुल संख्या 6 करोड़ 44 लाख 53 हजार है।
अन्य आपरेटरों से तेज है जिओ नेटवर्क
जियो केवल 4जी नेटवर्क पर काम करता है। विशेषज्ञ, जियो के विस्तृत और मजबूत नेटवर्क को इसकी बढ़त का मुख्य कारण मानते हैं। जियो की स्पीड भी अन्य ऑपरेटर्स की तुलना में कहीं अधिक है। 4जी डाउनलोड स्पीड को लेकर ट्राई के हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार जून में देश भर में जियो की औसत स्पीड 22.1 एमबीपीएस दर्ज की गई है। समान अवधि में वीआई की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड 16.4 एमबीपीएस तो एयरटेल की 14.4 एमबीपीएस मापी गई थी। Reliance Jio
ये भी पढ़े : 67W टर्बो चार्जिंग के साथ Redmi K50i 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
ये भी पढ़े : डॉल्बी एटमॉस, eARC के साथ Devialet Dione साउंडबार भारत में लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप