इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। आरबीआई ने आज 10 फरवरी 2022 को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी के तहत रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है। इसी के साथ रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फीसदी हो गया है।

आरबीआई ने पिछले महीने यानी मई में भी रेपो रेट में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया था। इसके बाद यह 4.40 फीसदी हो गया था। मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है 6 जून आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। इसके बाद आज फइक गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों पर लिए फैसलों की जानकारी दी।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। आरबीआई ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट्स को भी 50 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाने का फैसला किया है। स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट अब बढ़कर 4.65 फीसदी हो गई है जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 5.15 फीसदी हो गया है।

कई अर्थशास्त्रियों ने पहले ही दिया था रेपो रेट बढ़ने का अनुमान

गौरतलब है कि पहले से कई अर्थशास्त्रियों और रेटिंग एजेंसियों ने रेपो रेट बढ़ने का अनुमान जताया था। ये भी माना जा रहा है कि फइक रेपो रेट को धीरे-धीरे प्री-कोविड लेवल 5.15% से ऊपर ले जाएगा। ब्लूमबर्ग के सर्वे में शामिल 41 में से 17 अर्थशास्त्रियों ने रेपो रेट 0.50% बढ़ाकर 4.9% करने का अनुमान जताया था।

मई 2014 के बाद महंगाई दर सबसे ज्यादा

बता दें कि देश में महंगाई इन दिनों चरम पर है। सरकार भी महंगाई को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई की दर 7.8 फीसदी रही थी, जो मई 2014 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं अप्रैल 2022 में थोक महंगाई की दर बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई थी। यह दिसंबर 1998 के बाद सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, फूड इंफ्लेशन में भी जबरदस्त उछाल आया है। मार्च के महीने में यह 7.68 फीसदी की तुलना में उछलकर अप्रैल में 8.38 फीसदी पर पहुंच गई थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कोयला उत्पादन में देरी, सरकार ने इन कंपनियों को जारी किए नोटिस

ये भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 2.31 लाख करोड़ का उछाल, सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस को

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube