बिज़नेस

2000 Rupee Notes: 2000 रुपये के गुलाबी नोट हुए गायब, संसद में नोट को वापस लेने की उठी मांग

2000 Rupee Currency Notes: 2000 रुपये का गुलाबी नोट 2016 में नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी से नगदी सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार लेकर आई थी, अब उसे वापस लेने की मांग शुरू हो चुकी है। ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने की है, जो बिहार के पूर्व वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। जी हां, सुशील मोदी ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि 2000 रुपये का नोट का मतलब ब्लैकमनी हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार को 3 साल का जनता को समय देकर धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोट को वापस ले लेना चाहिए।

गुलाबी नोट का दर्शन दुर्लभ

आपको बता दें कि 6 साल पहले 8 नंवबर 2016 को मोदी सरकार ने 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट को नोटबंदी का एलान कर उसे रद्द कर दिया था। नोटबंदी के बाद बाजार में नगदी डालने के लिए आरबीआई (RBI) 2000 रुपये के नोट लेकर आई। लेकिन अब 2000 रुपये के नोट का दर्शन दुर्लभ होता जा रहा है। जी हां, 2000 के नोट अब मार्केट में बहोत कम दिखाई देने लगे हैं।

एटीएम से 2000 रुपये के नोट निकलते हैं तो बाजार में 2000 रुपये के नोट के लीगल टेंडर खत्म होने की भी अफवाह उड़ती रहती है। बता दें कि 2000 रुपये के नोट की जमाखोरी हो रही है। नोटबंदी के बावजूद 2000 रुपये के जाली नोट बाजार में आ चुके हैं।

2018-19 के बाद 2,000 के नोट की प्रिंटिंग हुई बंद

अब सवाल उठता है कि 2000 रुपये के गुलाबी नोट कहां चले गए? तो दिसंबर 2021 में ही शीतकालीन सत्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद को बताया था कि 2018-19 के बाद से 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग के कोई फ्रेश आर्डर नहीं जारी किए गए हैं। 2,000 के नोट के सर्कुलेशन में कमी के कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि 2018-19 के बाद से ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद है, जिसके चलते 2,000 के नोटों की संख्या में कमी आई है।

2000 रुपये के नोट का घटा सर्कुलेशन

आरबीआई ने भी माना था कि देश में 2,000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में भारी कमी आई है। आरबीआई ने साल 2021-22 के सलाना रिपोर्ट (RBI Annual Report) में कहा कि 2020-21 में कुल करेंसी सर्कुलेशन में 2,000 रुपये को नोटों की हिस्सेदारी 17.3 फीसदी थी वो घटकर अब 13.8 फीसदी रह गई है। 2019-20 में 2000 रुपये के 5,47,952 रुपये वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे और कुल नोटों में 22.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। 2020-21 में घटकर ये 4,90,195 करोड़ रुपये वैल्यू की रह गई और 2021-22 में कुल करेंसी के सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या और कम होकर 4,28,394 करोड़ रुपये रह गई है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Train canceled in fog: कोहरे और धुंध से धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार, सवा लाख यात्री होने जा रहे हैं प्रभावित

India News (इंडिया न्यूज़)Train canceled in fog:कोहरे में ट्रेनों को हर साल की तरह इस…

14 mins ago

अक्षय कुमार ने अरविंद केजरीवाल को बता दिया बेहतर एक्टर, सुनकर राजनीतिक गलियारों में मच गई हलचल

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कन्वेनर…

16 mins ago

दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में घर में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Fire In Delhi:  दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में स्थिति एक  घर…

50 mins ago