इंडिया न्यूज, Business News (Rupee continues to fall): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक ओर शेयर बाजार में कमजोरी है, वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा है। आज शुरूआती कारोबार में भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर 79.11 रुपए पर चला गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.99 पर खुला।
इसके बाद इसमें और गिरावट आ गई और यह 79.11 रुपये के अब के सबसे निचले स्तर पर चला गया है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 79.06 रुपये के साथ बंद हुआ था। माना जा रहा है कि विदेशी फंडों की ओर से लगातार बाजार से पैसे निकालने से निवेशकों के बीच मंदी की धारणा बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है।
इसबीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.90 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत बढ़कर 109.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार में कहीं से भी फंड फ्लो या एशियाई मुद्राओं में मजबूती के संकेत नहीं मिल रहे हैं। ब्रेंड क्रूड आयल की कीमतें नीचे आ रही हैं या ब्याज दर बढ़ने के बीच सुस्त बने हुए हैं। ग्लोबल आयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.05 प्रतिशत बढ़कर 109.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
भारत के घरेलू बाजार की बात करें तो 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगभग 500 अंक नीचे तो वहीं 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी लगभग 150 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार में एफआईआई नेट सेलर बने हुए हैं। शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,138.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 510 अंकों की गिरावट, रिलायंस का शेयर 5 प्रतिशत टूटा
ये भी पढ़े : महंगा होगा सोना, सरकार ने आयात शुल्क 5 फीसदी बढ़ाया
ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा…
Stop Sugar For 14 Days: चीनी हमारे खाने का अहम हिस्सा बन गई है। आजकल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…
India China Relations: अमेरिका में 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति की कुर्सी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज), Tricolor on Kilimanjaro: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी…