इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rupee Made Big Jump): मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते रुपये ने भी बड़ी छलांग लगाई। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 47 पैसे मजबूत होकर 79.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.92 पर खुला। इसने दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 79.44 के ऊपरी और 79.92 के निचले स्तर को छुआ। रुपया कारोबार के अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 47 पैसे उछलकर 79.44 पर बंद हुआ।
एक दिन पहले सोमवार को रुपया 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वहीं 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दशार्ने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 108.76 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.23 प्रतिशत घटकर 102.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
गौरतलब है कि मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,564.45 अंक की तेजी के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ है। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 561.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
बता दें कि सोमवार को रुपया 22 पैसे कमजोरी के साथ खुला था। वहीं शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपये में 5 पैसे की मजबूती आई थी और यह 79.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था जबकि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
रुपय के दाम किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं होता है। यह लोगों की मांग पर निर्भर करत है। इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, देश की अर्थव्यवस्था का असर होता है। यानि कि रुपए की कीमत इसकी खरीद-फरोख्त पर निर्भर करती है। रुपए की मांग जितनी ज्यादा होती है, इसके दाम डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत उतने ही अधिक होंगे लेकिन यदि रुपए की मांग कम होगी तो डॉलर की तुलना में इसकी कीमत कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार बंद, जानिए आगे त्योहारी सीजन में कैसा रहेगा कामकाज
ये भी पढ़ें : बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1560 अंक उछला, निफ्टी 430 अंक चढ़ा
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…