इंडिया न्यूज़, Business News : एक बार फिर भारतीय मुद्रा रुपया में तेजी आई है। रुपया में उतार चढ़ाव का सिलसिला पिछले कई दिनों जारी रहा। घरेलू कोषों के प्रवाह के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में 28 पैसे की तेजी आई है। इस तेजी के बाद एक डॉलर का भाव 79.25 रुपये हो गया है। इससे पहले सोमवार को रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 79.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर सूचकांक गिरा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 79.30 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 28 पैसे के लाभ के साथ 79.25 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, छह मुद्राओं की तुलना को बताने वाले डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.20 पर आ गया है।

अमेरिका में यह है क्रूड का भाव

ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है। जबकि अमेरिकी में इसका भाव 87 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.341 फीसदी पर है।

ये भी पढ़ें : 12 सितंबर को मिलेगा iOS 16 का स्टेबल अपडेट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें : iPhone 14, iPhone 14 Plus और प्रो मॉडल लॉन्च: भारत में इतनी है कीमत, फीचर्स जान इसके दीवाने हो जाएंगे आप

ये भी पढ़ें :  Apple के लॉन्च इवेंट से पहले Google ने की Pixel 7 सीरीज की घोषणा, जानिए इस बार क्या होगा ख़ास

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube