इंडिया न्यूज, Business News (Rupee Strengthens): कई दिन से चल रही रुपया में कमजोरी आज थम गई। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 79.78 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले 5 दिन में कैसा रहा रुपये का लेवल
बीते दिन बुधवार को रुपया में 12 पैसे की कमजोरी आई थी, जिसके बाद यह डॉलर के मुकाबले 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.78 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया में 13 पैसे की मजबूती आई थी और यह साथ 79.73 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया में 5 पैसे की मजबूती आई और यह 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 250 से ज्यादा अंकों की तेजी
गौरतलब है कि आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 56650 के लेवल पर है जबकि निफ्टी 220 अंकों की तेजी के साथ 16875 के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल, रियलटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
कैसे तय होते हैं रुपय के दाम
रुपय के दाम किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं होता है। यह लोगों की मांग पर निर्भर करत है। इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, देश की अर्थव्यवस्था का असर होता है। यानि कि रुपए की कीमत इसकी खरीद-फरोख्त पर निर्भर करती है। रुपए की मांग जितनी ज्यादा होती है, इसके दाम डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत उतने ही अधिक होंगे लेकिन यदि रुपए की मांग कम होगी तो डॉलर की तुलना में इसकी कीमत कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : 4 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया, जानिए कैसे तय होते हैं रुपयेके दाम
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत
ये भी पढ़े : सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube