इंडिया न्यूज, Rupee Strengthens: आज रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.68 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जानना जरूरी है कि डॉलर के मुकाबले जब रुपए की कीमत काफी गिरने लगती है तो रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया इसे संभालने के लिए कई ठोस कदम उठाता है। कई ऐसी नीतियों में बदलाव करता है जिससे डॉलर की मांग को कम किया जा सके। बता दें कि आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 59430 पर और निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 17735 पर कारोबार कर रहा है।
आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का क्लोजिंग स्तर
गौरतलब है कि बीते दिन बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को रुपया 1 पैसे की मामूली मजबूती के साथ 79.84 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले सोमवार को रुपये में 4 पैसे की कमजोरी आई थी और यह 79.84 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की कमजोरी के साथ 79.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 79.56 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर महंगा होने पर क्या असर होता है
डॉलर महंगा या सस्ता होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आयल आयात करता है। इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। भारत को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है और इस कारण रुपये की कीमत भी प्रभावित होती है। वहीं यदि डॉलर सस्ता होता है तो खर्चा कम होता है। इससे राहत मिलती है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में