इंडिया न्यूज, Rupee weakens : रुपया आज फिर से डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया रुपया 32 पैसे की कमजोरी के साथ 81.91 रुपये के स्तर पर खुला जबकि बीते दिन मंगलवार को रुपया 4 पैसे की मजबूत होकर 81.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद से रुपये में गिरावट हो रही है। हालांकि आरबीआई और सरकार भी रुपये को संभालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि आज लगातार छठे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट आई है। खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। हालांकि अभी कुछ रिकवरी जरूर हुई है और सेंसेक्स में 40 अंकों का उछाल आ गया है।
बीते दिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था लेकिन सोमवार को रुपया में भारी कमजोरी आई थी और यह 63 पैसे की कमजोरी के साथ 81.62 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 80.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले वीरवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 89 पैसे की कमजोरी के साथ 80.89 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
डॉलर महंगा या सस्ता होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आयल आयात करता है। इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। भारत को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है और इस कारण रुपये की कीमत भी प्रभावित होती है। वहीं यदि डॉलर सस्ता होता है तो खर्चा कम होता है। इससे राहत मिलती है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।
रुपये के दाम किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं होता है। यह लोगों की मांग पर निर्भर करत है। इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, देश की अर्थव्यवस्था का असर होता है। यानि कि रुपए की कीमत इसकी खरीद-फरोख्त पर निर्भर करती है। रुपए की मांग जितनी ज्यादा होती है, इसके दाम डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत उतने ही अधिक होंगे लेकिन यदि रुपए की मांग कम होगी तो डॉलर की तुलना में इसकी कीमत कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 56770 पर, निफ्टी 16900 के नीचे
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की…