इंडिया न्यूज, Business News (Rupee Weakens): आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की शुरूआत डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजारी के साथ 80.04 रुपये के स्तर से हुई। इसी के साथ एक बार फिर से डालर ने 80 का लेवल टच कर लिया है। इससे पहले बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपया में पिछले कई महीनों से लगातार गिरावट जारी है। हालांकि इस कमजोरी को रोकने के लिए सरकार और आरबीआई ने कई ठोस कदम भी उठाए हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि रुपये के मूल्य में अभी और गिरावट आनी बाकी है। अमेरिका ने सख्त नीतियों को अख्तियार किया है। अत: रुपया गिरकर 84-85 तक जा सकता है।
इससे पहले बुधवार को रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि मंगलवार को रुपया में 3 पैसे की मजबूती रही थी और यह 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया में 9 पैसे की कमजोरी आई थी और 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया बिना किसी घटबढ़ के 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले वीरवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
गौरतलब है कि शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का रुख है। सेंसेक्स 150 से भी ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 53550 के ऊपर निकल गया है। वहीं निफ्टी भी 16550 के ऊपर बना हुआ है।
डॉलर महंगा या सस्ता होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आयल आयात करता है। इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। भारत को काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है और इस कारण रुपये की कीमत भी प्रभावित होती है। वहीं यदि डॉलर सस्ता होता है तो खर्चा कम होता है। इससे राहत मिलती है। प्रतिदिन डॉलर में उतार चढ़ाव के कारण रुपये की स्थिति बदलती रहती है।
ये भी पढ़े : सरकार ने की विंडफाल टैक्स में कटौती, रिलांयस और ओएनजीसी के शेयर बने राकेट
ये भी पढ़े : आशीष चौहान होंगे एनएसई के एमडी और सीईओ, सेबी ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Muslim Marriage: देश में शादियों का बहुत खास माहौल होता है। जिसमें कई रश्म और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…
India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुल 9…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार के गया जिले के इमामगंज और…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…