इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Rupees Weak Against Dollar): डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अपने पिछले दिन के बंद से 22 पैसे कमजोर होकर खुला। आज शुरूआती कारोबार में रुपया के मुकाबले एक डॉलर का भाव 79.45 रुपये रहा। हालांकि रुपये की कमजोरी को थामने के लिए आरबीआई कई तरह के कदम उठा रहा है।
आखिरी 5 कारोबारी सेशन में क्या रहा रुपये का स्तर
शुक्रवार को रुपया में 23 पैसे की मजबूती आई थी और यह 79.23 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 79.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बुधवार को भी रुपया में डॉलर के मुकाबले 45 पैसे की कमजोरी आई थी और यह 79.16 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपया 31 पैसे मजबूत हुआ था और यह 78.71 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
कैसे तय होते हैं रुपय के दाम
रुपय के दाम किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं होता है। यह लोगों की मांग पर निर्भर करत है। इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, देश की अर्थव्यवस्था का असर होता है। यानि कि रुपए की कीमत इसकी खरीद-फरोख्त पर निर्भर करती है। रुपए की मांग जितनी ज्यादा होती है, इसके दाम डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत उतने ही अधिक होंगे लेकिन यदि रुपए की मांग कम होगी तो डॉलर की तुलना में इसकी कीमत कम हो जाएगी।
शेयर बाजार में तेजी बरकरार
गौरतलब है कि आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और यह 58750 के पार हो गया है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंकों की तेजी है और यह 17480 पर पहुंच गया है। आज एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने की 14000 करोड़ की खरीदारी, जानिए आगे कैसा रहेगा रुख
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube