इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
हम आपको इस लेख में LIC (Life Insurance Corporation) की एक स्कीम जिसका नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) है उसके बारे में जनकारी देने जा रहे है पहले पेंशन प्राप्त करने के लिए 60 साल की उम्र का होना अनिवार्य होता था लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। अब पेंशन के लिए व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इस स्कीम में एक बार प्रीमियम जमा कर कोई भी व्यक्ति साल में मिनिमम 12,000 रुपये की पेंशन पा सकता है।
यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है, इस Plan को खरीदने के लिए व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 80 साल की है। कोई भी व्यक्ति मिनिमम 12,000 रुपये प्रति वर्ष (एक हजार रुपये प्रति माह) की एन्यूटी बेनिफिट के साथ यह स्कीम खरीद सकता है। वहीं, आप कितनी भी रकम की Annuity खरीद सकते हैं। इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।
LIC Saral Pension Yojana के तहत कोई भी इंवेस्टर सालाना, अर्ध-वार्षिक, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है। LIC Calculator के हिसाब से 42 साल का कोई व्यक्ति अगर 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी। रिटायरमेंट के बाद कोई भी व्यक्ति इस तरह की स्कीम में निवेश के जरिए हर महीने एक तय पेंशन पा सकता है।
First Option –
100 फीसदी रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। जब तक पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी और उनकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। लेकिन इसमें कटा हुआ टैक्स वापस नहीं मिलता।
Second Option –
दूसरा विकल्प ज्वाइंट लाइफ के लिए है। इसमें पति और पत्नी दोनों से पेंशन जुड़ी होती है। दोनों में से जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है। इसके तहत जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उनके न रहते उनके जीवनसाथी को मिलेगी। दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेस प्राइस दे दिया जाता है।
Also Read:- Free Fire की पहली एनिमेटेड फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानिए फिल्म की कुछ खास बाते
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…