इंडिया न्यूज, SBI News (SBI Issued 2 toll Free Numbers):
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने खाताधारकों की सुविधाओं में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए 2 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। अब आप अपने अकाउंट से संबंधित कई सारे काम फोन पर ही कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये टोल फ्री नंबर रविवार को भी एक्टिव रहेंगे। यानि कि सातों दिन 24 घंटे। इन टोल फ्री नंबर की मदद से आप घर बैठे बेहद महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर सकेंगे। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने एक ट्वीट कर इन 2 टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी है।
स्मार्टफोन की नहीं जरूरत, 5 सुविधाओं का मिलेगा लाभ
एसबीआई ने ट्वीट कर 2 नंबर 18001234 और 18002100 जारी किए। ग्राहक इन नंबरों पर कॉल कर 5 तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। कई लोग आज भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते। इसी कारण एसबीआई ने प्रत्येक ग्राहक की सुविधा के मद्देनजर फ्री नंबर जारी किए हैं।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
- एसबीआई की ओर से जारी टोल फ्री नबंर्स से ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस और पिछली 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- इन टोल फ्री नंबर से चेक के डिस्पैच स्टेटस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- ग्राहक पुराना एटीएम ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- एसबीआई के टोल नंबर्स के जरिए ग्राहक टीडीएस कटौती से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और इंटरेस्ट सार्टिफिकेट को ई-मेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- इनके अलावा ग्राहक कॉल कर अपना कार्ड ब्लॉक और नए कार्ड के स्टेटस के बारे में भी पता कर सकते हैं।
14 जून को एसबीआई ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने 14 जून 2022 को 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि यानी FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। एसबीआई ने 211 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.60 फीसदी, 1 साल से 2 साल से कम की जमा पर 5.10 फीसदी से 5.30 फीसदी ब्याज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.20 प्रतिशत से 5.35 प्रतिशत कर दी है। एसबीआई एक साल की जमा पर 4.60 प्रतिशत ब्याज, दो साल की जमा पर 5.30 प्रतिशत ब्याज, तीन साल की जमा पर 5.35 प्रतिशत ब्याज, 5.45 प्रतिशत ब्याज आॅफर कर रहा है।
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
ये भी पढ़े : इलेक्ट्रिक कार में आग का पहला मामला, धू धूकर जली टाटा नेक्सन ईवी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube