SEBI banned Arshad Warsi: बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में बॉलिवुड एक्टर अरशद वारसी पर सख्त कार्रवाई की है। दरअसल भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)ने अरशद वारसी सहित करीब 45 यूजर्स को शेयर पंप एंड डंप घोटाले के तहत दोषी पाया है। अब ऐसे में कई इस योजना को लेकर कई लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि क्या है ये योजना और इसी के साथ पूरा मामला भी जान लेते हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित कुल 31 इकाइयों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है। आरोप है कि उनकी ओर से निवेशकों को गुमराह तो किया ही जा रहा था, साथ ही शेयर बाजार को भी इससे नुकसान पहुंच रहा था।
ये जरूरी नहीं है कि शेयर बाजार में निवेश करने वाला हर व्यक्ति इसका सही जानकार हो। ऐसे में कुछ लोग इस बात का फायदा भी उठाते हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। दरअसल होता यूं है कि ठगी करने वाले लोग अपने द्वारा पहले से खरीदे गए शेयरों के बारे में गलत जानकारी देकर, निवेशकों का पैसा उनमें लगवाते हैं और फिर कीमत बढ़ने पर अपने शेयर बेच देते हैं। शेयर बाजार में इसे पम्प एंड डम्प (Pump and Dump) घोटाला कहा जाता है। पम्प एंड डम्प शेयर बाजार के सबसे पुराने घोटालों में शामिल है।
यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो जालने के बाद नियामक ने सख्ती के साथ गैरकानूनी लाभ के 41.85 करोड़ रुपए भी जब्त करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि अरशद वारसी को इससे करीब 29.43 लाख रुपए का फायदा हुआ है। तो वहीं उनकी पत्नी करीब 37 लाख का लाभ कमाया है। खबर है कि सेबी को ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ इकाइयों द्वारा हेराफेरी की जा रही है. इसके अलावा ये इकाइयों कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी वीडियो सिर्फ और सिर्फ निवेशकों को लालच देने के लिए डाले गए थे। इन वीडियो के बाद ही साधना के शेयर में उछाल देखा गया था।
Also Read:
Adani m-cap: पिछले दो दिनों में 30% से ज्यादा बढ़े अडाणी ग्रुप के शेयर्स, 39000 करोड़ बढ़ा एम-कैप
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…