India News (इंडिया न्यूज़ ),SEBI: सहारा के बदहाली के बाद सैकड़ो निवेशकों की चींता बढ़ गई थी। जिसके बाद दो कंपनियों के निवेशकों को सेबी ने 11 वर्षों में 138 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसी दौरान पुनर्भुगतान के लिए खोले गए बैंक खातों में 25,163 करोड़ से अधिक राषि जमा की है। मिली जानकारी के अनुसार सेबी ने सोमवार को जारी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि, दो सहारा कंपनियों के अधिकांश दावों के अभाव में इतनी कम रकम का भुगतान किया गया है।
अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के माध्यम से 3 करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ पैसा वापस करना था। वित्त वर्ष 2022-23 में केवल 7 लाख रुपये का भुगतान बढ़ा, जबकि सेबी-सहारा खातों में 1,087 करोड़ रुपये बढ़ गया। वहीं बात अगर सेबी की रिपोर्ट की करें तो सेबी के रिपोर्ट के अनुसार, कुल 19,650 आवेदन सेबी को मिले थे। इसमें से 17,526 आवेदकों को पैसे वापस दिए गए। इनकी कुल रकम 138 करोड़ रुपये रही। इसमें 67.98 करोड़ रुपये ब्याज रहा।
जानकारी के लिए बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट और नियामक के पारित आदेशों के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक 15,646.68 करोड़ रुपये की वसूली सहारा से की गई है। आवेदकों को देय रिफंड के बाद ब्याज के साथ यह रकम सुप्रीम कोर्ट के 31 अगस्त, 2012 के फैसले के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा की गई थी। 31 मार्च, 2022 तक सेबी के पास 24,076 करोड़ जमा थे।
ये भी पढ़े
Most Search Travel Destinations On Google By Indians: घूमने-फिरने का शौक भला किसे नहीं होता…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली चुनाव से पहले विपक्षी एकता को झटका देते…
ब रिपब्लिकन नेता वैलेन्टिना गोमेज ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने अवैध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Government Job Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर…
Khalistani Indian supporters clash: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच…
Pushpa 2 Hyderabad Stampede Case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' के…