इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कई कारोबारी सत्रों से जारी बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में भारी गिरावट है। सेंसेक्स आज 647 अंकों की गिरावट के साथ 54,188 अंक पर खुला था। खुलते साथ और नीचे आ गया। शुरूआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 850 अंकों से भी ज्यादा टूट चुका था।
वहीं निफ्टी भी लाल निशान में 16,227 पर खुला था। बाजार में चारों ओर बिकवाली हावी है। बाजार हैसियत के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर भी लगातार टूट रहा है जिस कारण निफ्टी पर दबाव पड़ रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 561 अंकों की कमजोरी के साथ 54257 के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 175 अंकों की फिसलन के साथ 16235 पर है।
IT और Metal Index 2 फीसदी टूटे


Stock Market 9 May
इंडेक्स वाइज नजर डाले तो बैंक और आईटी शेयरों में जोरदार मुनाफा वसूली दिख रही है। आईटी और मेटल इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की गिरावट है। जबकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा तक कमजोर हुए हैं। आटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब गिरावट है। फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में हैं।
अधिकतर एशियाई बाजार में गिरावट
वैश्विक संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट मे बंद हुए थे। यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.121 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं आज के कारोबार में भी प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है। उधर, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली है लेकिन यह 112 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है।
पिछले हफ्ते भी 4 प्रतिशत टूटा था शेयर मार्केट
गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी शेयर बाजार (Stock Market) भी भारी गिरावट रही थी। 6 मई 2022 को समाप्त हुए हफ्ते तक शेयर बाजार 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे। फइक द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के संकेत के चलते भारतीय बाजारों में भी सेंटीमेंट खराब रहा।
यह भी पढ़ें : जनता पर फिर महंगाई का प्रहार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा
यह भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 2.85 लाख करोड़ की गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube