इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 867 अंक टूटकर 54,835 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी (Nifty) 271 अंक कमजोर होकर 16411 के लेवल पर बंद हुआ है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं।
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में आज गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में है। आईटी इंडेक्स लगभग 3 फीसदी तक कमजोर हुआ है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी गिरे हैं। वहीं आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों और एफएमसीजी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं जबकि 7 शेयर हरे निशान में रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट रही है। आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, AXISBANK, BAJAJFINSV, WIPRO, INFY, HDFC और HDFCBANK शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 1,063 अंक यानि कि 3.12 प्रतिशत गिरकर 32,997.97 पर, S&P 500 में 153 अंक गिरा था। यह 4,146.87 पर और Nasdaq कंपोजिट 647 अंक गिरकर 12,317 पर बंद हुआ था।
टेक्नोलॉजी कंपनियां गूगल-पेरेंट अल्फाबेट इंक, एपल इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, मेटा प्लेटफॉर्म, टेस्ला इंक और अमेजन सभी 4.3% और 8.3% के बीच गिरे। इन बड़ी कंपनियों की बिकवाली ने मार्केट के सभी सेक्टर को प्रभावित किया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Delhivery IPO का प्राइस बैंड तय, 11 मई को खुलेगा इश्यू
यह भी पढ़ें : LIC IPO का पहला दिन रहा सुस्त, अब तक भरा 0.73 गुना
यह भी पढ़ें : Impact of RBI Repo Rate : इन 5 बैंकों ने बढ़ाई फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…