इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन भारी बिकवाली रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 276 अंकों की गिरावट के साथ 54,088 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक लुढ़ककर 16167 के लेवल पर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और आटो शेयरों में रही।
इससे पहले शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले थे। Sensex आज 180 अंक ऊपर 54,544 और निफ्टी 16,270 पर खुला था। लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही ये बढ़त कम होने लगी और बाजार लाल निशान में आ गया था।
Sensex के आज 30 में से 20 शेयर लाल और 10 हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, HDFC और KOTAK BANK शामिल रहे जबकि टॉप लूजर्स में LT, NTPC, BAJFINANCE और MARUTI रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट रही है जबकि 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
नेशनल स्टॉट एक्सचेंज पर 11 में से 6 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा 1.24 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी आईटी में दर्ज की गई। वहीं निफ्टी आटो भी 0.91 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.69 प्रतिशत और पीएसयू बैंक में 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
निफ्टी रियल्टी में 0.73 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.61 प्रतिशत की तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 22,140.97 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स में 582 अंकों की गिरावट आई है। मिडकैप में सबसे ज्यादा 9.74 प्रतिशत की गिरावट रुचि सोया में देखने को मिली।
गौरतलब है कि मंगलवार को भी सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार और इस हफ्ते में सोमवार व मंगलवार को आई गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन 3 दिनों बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 248.3 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।
यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों के आयात पर क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
यह भी पढ़ें: शुरूआती बढ़त के बाद फिर लाल निशान में शेयर बाजार, Sensex 270 अंक लुढ़का
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…