इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market 19 August): हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है। मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई थी। शुरूआती कारोबार में आॅटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जिससे बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन बाद में बिकवाली हावी हो गई।

फिलहाल सेंसेक्स 555 अंकों की गिरावट के साथ 59740 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 170 अंकों की फिसलन के साथ 17785 पर है। बाजार में फिलहाल चौतरफा बिकवाली आ गई है। निफ्टी पीएसयू 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। जबकि रियल्टी, बैंक, फाइनेंशियल, मेटल आदि में 1 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन यूरोप की मार्केट हरे निशान में बंद हुई थी। जबकि अमेरिकी शेयर बाजार कमजोर शुरूआत के बाद संभल कर बंद हुआ। डाओ जोंस 150 और नैस्डेक 100 अंक संभल कर हरे निशान में बंद हुए। हालांकि एशियाई बाजारों में एजीएक्स निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

डीजल के निर्यात पर बढ़ा

बता दें कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर से विंडफाल गेन टैक्स का रिव्यू किया है। पेट्रोल के निर्यात पर जीरो टैक्स की व्यवस्था जारी रहेगी। डीजल के निर्यात पर टैक्स 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। दूसरी ओर एटीफ के निर्यात पर फिर से 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने क्रूड पर लगने वाले सेस को खत्म कर दिया है।

रुपया 7 पैसे कमजोरी के साथ खुला

वहीं दूसरी ओर आज फिर से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.74 रुपये के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें : अद्भुत है राकेश झुनझुनवाला की कहानी, 5000 रुपए से खड़ा कर दिया 46 हजार करोड़ का एम्पायर

ये भी पढ़ें : 4 दिन बैंकों में कामकाज बंद, जानिए आने वाले दिन भी कब बंद रहेंगे बैंक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube