इंडिया न्यूज़, Business News (Share Market Close) : वैश्विक बाजार में मिले अच्छे संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली। तेजी का आलम यह रहा है कि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार एक हफ्ते के ऊंचाई पर जाकर बंद हुआ है। कारोबार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ है। शाम को BSE का सेंसेक्स 1,560 अंक बढ़कर 59,530 अंक पर बंद हुआ। है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 430 अंक की बढ़त के साथ 17,750 के स्तर पर बंद होने पर कामयाब हुआ है।

सबसे अधिक बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत

आज कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हर तरफ खरीदारी का माहौल बना रहा। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्सों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। आज यह दोनों इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके अलावा ऑटो इंडेक्‍स 2.5 फीसदी मजबूत हुई है। वहीं, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी मजबूत होकर बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा है।

सेंसेक्स व निफ्टी के सभी शेयर हरे निशान पर बंद

शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयस में से 30 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 50 शेयर भी हरे निशान पर बने हुए हैं। BSE पर आज 3,552 शेयरों में ट्रेडिंग हुई है। इसमें 2412 शेयर में तेजी, जबकि 1010 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 130 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए है।

बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स

जिन कंपनियों की शेयर ने बढ़त पर कारोबार किया है, वह बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज है।

एशियाई बाजार में मिला जुला असर

आज के कारोबार में जहां भारतीय शेयर बाजार में तेजी है तो वहीं, प्रमुख एशियाई बाजार के कारोबार में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। SGX Nifty में 0.39 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.43 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.30 फीसदी गिरावट है। ताइवान वेटेड 0.10 फीसदी, जबकि कोस्‍पी 0.61 फीसदी बढ़त है। वहीं, शंघाई कंपोजिट 0.58 फीसदी लुढ़का है।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

उधर, अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार का हाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोमवार को Dow 184.41 अंक लुढ़का है। S&P 500 इंडेक्‍स 0.67 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ है। वहीं, Nasdaq करीब 1 फीसदी टूटकर 12,017.67 के लेवल पर बंद हुआ है।

सोमवार को थी भारी गिरावट

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 57,972 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 246 अंक टूटकर 17,312 के स्तर पर क्लोज हुआ था।

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube