इंडिया न्यूज, Share Market Closing 10 October : निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की आज भारी गिरावट में शुरूआत हुई लेकिन सेकंड आफ में खरीदारी आने से बाजार में सुधार होता दिखा। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट में बंद हुए हैं। लेकिन आईटी शेयरों में आई खरीदारी से एक बड़ी गिरावट कम हुई है। बाजार में चौतरफा बिकवली के बीच निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है।
फिलहाल सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 57991 पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 17241 के लेवल पर बंद हुआ है। आज मुख्य रूप से बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और आटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी कमजोरी रही है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TCS, WIPRO, TECHM, HCLTECH, MARUTI, INFY शामिल हैं।
बीएसई पर आज कुल 3,729 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,460 शेयर तेजी के साथ और 2,099 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 170 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 165 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 76 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 298 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 222 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया बिना किसी घटबढ़ के 82.32 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक में रही। यह शेयर 21 रुपये के उछाल के साथ 776.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं टीसीएस का शेयर 54 रुपये की तेजी के साथ 3,118.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी लाइफ का शेयर 6 रुपये की तेजी के साथ 533.20, मारुति सुजुकी का शेयर करीब 83 रुपये की तेजी के साथ 8,862.40 रुपये और आयशर मोटर्स का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 3,531.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स में आई है। यह शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 395.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 757.15 पर बंद हुआ है। इनके अलावा हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 54 रुपये की गिरावट के साथ 2,570.50, एशियन पेंट्स का शेयर करीब 66 रुपये की गिरावट के साथ 3,277.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले महंगाई का झटका, CNG और PNG की कीमत 3 रुपए बढ़ी
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : लगातार नौंवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, अब कितना रह गया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: आस्था और विश्वास के सबसे बड़े संगम, महाकुंभ 2025 में…
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…
India News(इंडिया न्यूज) Operation Chakarvyuh: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में चल…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले की शोभा हैं,यहां सेक्टर 20 में मौजूद सनातन…