इंडिया न्यूज, Share Market Closing 14 September : पूरी तरह से निगेटिव संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की भी खराब शुरूआत हुई लेकिन दिनभर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला और शानदार रिकवरी भी आई है। सेंसेक्स निचले स्तरों से 800 अंकों से ज्यादा सुधरकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी एक बार फिर से 18000 के ऊपर बंद हुआ है।
हालांकि क्लोजिंग बैल बजते बजते दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 224 अंकों की गिरावट रही और यह 60347 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 66 अंकों की कमजोरी रही है और यह 18004 के लेवल पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आज मिक्स ट्रेंड रहा है। बैंक, मेटल और फाइनेंशियल में खरीदारी रही। वहीं आईटी शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, रियल्टी और आॅटो शेयरों में बिकवाली देखी गई है।
बीएसई में आज कुल 3611 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,694 शेयर तेजी के साथ और 1,778 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। आज 344 शेयर में अपर सर्किट लगा है तो 138 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
वहीं आज 217 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 13 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 79.44 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में 1.5 फीसदी की तेजी आई है और यह 566 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसी के साथ यह शेयर 1 साल के हाई पर है और एसबीआई का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार चला गया। 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाला यह ऌऊऋउ इंल्ल‘ और कउकउक इंल्ल‘ के बाद तीसरा बैंक है।
प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में रही है और यह 21 रुपये की तेजी के साथ 1,805.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 52 रुपये की तेजी के साथ 1,215.75 रुपये, एनटीपीसी में करीब 5 रुपये की तेजी आई और यह 172.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। पॉवर ग्रिड कापोर्रेशन का शेयर करीब 233 रुपये की तेजी के साथ 232.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 571.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट इनफोसिस में दर्ज की गई है। यह शेयर करीब 70 रुपये की गिरावट के साथ 1,475.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दूसरे नंबर पर टीसीएस का शेयर करीब 109 रुपये की गिरावट के साथ 3,120.40 रुपये और टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 1,114.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा एचसीएल टेक का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 932.00 रुपये एवं लार्सन का शेयर करीब 37 रुपये की गिरावट के साथ 1,953.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि बीते दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथा बंद हुआ था लेकिन यूरोप से लेकर अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट आई थी। अमेरिका में अगस्त महीने में महंगाई दर अनुमान से अधिक रहने पर अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई। मंगलवार को डाओ जोंस 1276 अंक गिरकर 31,105 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी में 4.32 फीसदी की गिरावट दिखी। उधरर, आज एशियाई बाजारों में भी 2.5% की गिरावट आई।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…