इंडिया न्यूज, Share Market Closing 16 September: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स में 1200 से भी ज्यादा अंकों की फिसलन आई जबकि निफ्टी भी 17500 के करीब आ गया। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली हावी रही। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों में रही। निफ्टी पर आईटी और आटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। वहीं बैंक, फाइनेंशियल और अन्य इंडेक्स में भी कमजोरी है।
इन सबके बीच सेंसेक्स 1,093 अंक की गिरावट के साथ 58,840 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 346 अंक गिरकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ। आज गिरावट में निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
क्यों आई बाजार में गिरावट
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक मौजूदा डाटा से यूएस में इकोनॉमिक ग्रोथ की तस्वीर साफ नहीं है। वहीं महंगाई के आंकड़े भी अच्छे नहीं आए हैं। अत: महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फेड ब्याज दरों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी कर सकता है। इसी कारण निवेशक सतर्क हैं।
एक दिन में घटा 5 लाख करोड़ का मार्केट कैप
आंकड़ों के मुताबिक आज की गिरावट में निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बीते दिन 15 अगस्त को बीएसई लिस्टेड कंपनियों को मार्केट कैप 2,80,53,081.37 करोड़ था जबकि आज दोपहर 1:30 बजे तक घटकर 2,85,87,358.36 करोड़ रह गया है। यानि कि एक दिन में निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
2509 शेयरों में आई गिरावट
आज बीएसई में कुल 3610 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 997 शेयर तेजी के साथ और 2509 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 104 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 189 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 32 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 251 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 213 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर
प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक में रही है। यह शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,227.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सिपला का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 1,043.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये रहे निफ्टी के टॉप लूजर
सबसे ज्यादा गिरावट यूपीएल में रही। यह शेयर करीब 39 रुपये की गिरावट के साथ 703.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टाटा कंज्यूमर का शेयर 42 रुपये की गिरावट के साथ 795.20 रुपये और टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 50 रुपये की गिरावट के साथ 1,033.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
वैश्विक बाजारों में गिरावट का माहौल
वैश्विक बाजारों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट है। इससे पहले बीते दिन अमेरिकी बाजार भी फिर से गिरावट पर बंद हुए थे। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में डाऊ जोंस 173 अंक तो नैस्डैक 167 अंक गिरकर बंद हुआ। यूएस में इकोनॉमी की धुंधली पिक्चर के चलते निवेशक सतर्क हैं तो वहीं फेडेक्स ने इस वर्ष का गाइडेंस वापस ले लिया है माना जा रहा है कि इससे बाजार को झटका लगा है। ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी बनी हुई है। क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है जबकि अमेरिकी क्रूड भी 85 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है।
ये भी पढ़ें : दुनिया के अमीरों में गौतम अडाणी का बजा डंका, बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
ये भी पढ़ें : तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग कमजोर
ये भी पढ़ें : 700 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स फिर से 60 हजार के नीचे, आईटी शेयरों में बिकवाली से बढ़ा दबाव
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !