इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market Closing 25 August): अगस्त महीने की वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। सुबह बाजार तेजी में खुला था। शुरूआती कारोबार में सेसेंक्स 250 अंकों की तेजी बरकरार रखे हुए था। इसके बाद पूरा दिन बाजार एक रेंज में कारोबार करता दिखा। लेकिन सेकंड हॉफ में बिकवाली हावी होने लगी और क्लोजिंग बैल बजते बजते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए।
सेंसेक्स पिछले दिन के मुकाबले 310.71 अंक (0.53%) लुढ़क कर 58,774.72 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बुधवार के मुकाबले 82.50 अंक गिरकर 17,522.45 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 710 अंक नीचे लुढ़का है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली आई है जबकि 17 शेयर बढ़त मतें बंद हुए। आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, POWERGRID, INFY, TCS, INDUSINDBK, AXISBANK, NTPC, LT, HDFC शामिल हैं।
निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं। वहीं आज पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में क्रमश: 2.5 फीसदी और 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है।
इससे पहले ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अधिकतर एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है। वहीं अमेरिकी बाजारों में भी 3 दिन से चल रही गिरावट थम गई। वीरवार को डाऊ जोंस 60 अंक तो नैसडैक 50 अंक ऊपर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकद में 23 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने नकद में 322 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
अडाणी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के मामले में फिलहाल सेबी का पेच फंसता नजर आ रहा है। मीडिया कंपनी एनडीटीवी में हिस्सेदारी लेने के लिए अडाणी ग्रुप ने सेबी की मंजूरी नहीं ली है।
एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके प्रमोटर प्रणय राय और राधिका राय पर शेयरों की खरीद या बिक्री तथा प्रतिभूति बाजार से संबंद्धता पर प्रतिबंध लगाया गया है। अत: अडानी ग्रुप को लेनदेन को पूरा करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी लेनी होगी।
ये भी पढ़ें : Dreamfolks IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, पहले ही घंटे में फुल हुआ आरक्षित हिस्सा
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…