इंडिया न्यूज, Share Market Closing 29 September : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक न टिक सकी और अंत में शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ है। बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 188.32 अंकों की गिरावट के साथ 56,409.96 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 40.50 अंक टूटकर 16,818.10 अंकों पर बंद हुआ है।
आज सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयरों में देखने को मिली है। वहीं बैंक, आॅटो, और फाइनेंशियल शेयरों में भी दबाव रहा। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ। इसके उल्ट फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स बढ़त में बंद हुए हैं।
बीएसई में आज कुल 3,562 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,899 शेयर तेजी के साथ और 1,527 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि 136 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। आज 228 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 208 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। वहीं 110 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 70 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 126.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्डाल्को का शेयर 10 रुपये की तेजी के साथ 371.20 रुपये, अपोलो हास्पिटल का शेयर 123 रुपये ऊपर 4,391.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 528.00 रुपये और आईटीसी का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 333.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट एशियन पेंट्स के शेयर में आई है। यह करीब 186 रुपये की गिरावट के साथ 3,384.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 23 रुपये की गिरावट के साथ 1,007.10 रुपये, हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,536.30 रुपये, बजाज आटो का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 3,476.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं। अधिकतर एशियाई बाजारों में बढ़त है। इसके पहले बीते दिन अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे। वहीं बैंक आफ इंग्लैंड ने कहा कि वह अपने वित्तीय बाजारों को स्थिर करने के लिए बॉन्ड खरीदेगा। ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। अमेरिकी क्रूड भी 82 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.763 फीसदी पर है। FIIs ने बुधवार को कैश में 2772 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 2544 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…