इंडिया न्यूज, Share Market Closing 3 October : निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज अक्टूबर का पहला ही दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए खराब रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 668 अंकों की गिरावट के साथ 56,758 तो निफ्टी 213 अंकों की गिरावट के साथ 16,875 अंकों पर बंद हुआ है।
बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही है। निफ्टी फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं। फार्मा सेक्टर में 1.12 फीसदी की तेजी रही। सबसे ज्यादा 3 फीसदी तक की गिरावट निफ्टी मेटल में आई। इसके अलावा FMCG सेक्टर भी 2.11 फीसदी टूट गया। वहीं बैंक और आटो इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली है और दोनों ही डेढ़ फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं।
आईटी सेक्टर में भी आज लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है। स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 9 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए है जबकि 41 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 शेयरों में खरीदारी रही जबकि 26 शेयरो गिरावट के साथ बंद हुए।
बढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 4.42 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब 1.94 फीसदी, सिप्ला 1.42 फीसदी, बीपीसीएल 1.31 फीसदी, कोल इंडिया 1.27 फीसदी, डिविज लैब 0.58 फीसदी, एनटीपीसी 0.44 फीसदी, भारती एयरटेल 4.49 फीसदी और विप्रो 0.06 फीसदी शामिल है।
अडानी इंटरप्राइजेज 8.64 फीसदी, आईशर मोटर्स 5.67 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 4.42 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.18 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.10 फीसदी, एचयूएल 2.74 फीसदीस हिंडाल्को 2.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
बीएसई में आज कुल 3,704 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,454 शेयर तेजी के साथ और 2,095 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 96 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 155 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। 64 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। वहीं 325 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 255 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 53 पैसे की कमजोरी के साथ 81.87 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…