इंडिया न्यूज, Share Market Closing 30 September : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट में खुले शेयर बाजार को आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद पंख लग गए। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 17000 के लेवल को पार कर गया है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी रही है। सबसे ज्यादा तेजी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में रही है।
निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। वहीं मेटल, रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी और आॅटो व आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है। फिलहाल सेंसेक्स 1017 अंक उछलकर 57,427 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी में भी 276 अंकों की तेजी आई है यह 17,094 अंकों के लेवल पर क्लोज हुआ।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की 3 दिवसीय बैठक के बाद रेपो रेट में 0.50% वृद्धि का ऐलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने अगस्त और मई में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। अगस्त में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट और मई महीने में भी हुई रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया गया था। अब रेपो रेट 5.4 प्रतिशत से बढ़कर 5.9 प्रतिशत हो गए हैं। आरबीआई के फैसले के बाद बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, आटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी दिखी।
बता दें कि बीएसई में आज कुल 3,538 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 2,341 शेयर तेजी के साथ और 1,101 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 96 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। आज 245 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 163 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। 101 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 68 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 52 पैसे की मजबूती के साथ 81.34 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 19 रुपये की तेजी के साथ 390.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं भारती एयरटेल का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 799.90 रुपये, इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 1,185.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
एशियन पेंट्स का शेयर 42 रुपये की गिरावट के साथ 3,342.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ जबकि श्री सीमेंट का शेयर करीब 254 रुपये की गिरावट आई और यह 21,033.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 212.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दि अमेरिका के बाजार में एक बार फिर गिरावट नजर आई। गुरुवार को डाऊ जोंस 458 अंक गिरा। वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में भी गिरावट आई। नैस्डेक 2.84% तो एसएंडपी 500 2.11% गिरा। एशियाई बाजारों में भी कमजोर शुरूआत हुई। ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी आई है। यह 88 डॉलर प्रति बैरल पर है जबकि अमेरिकी क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.79 फीसदी पर है।
ये भी पढ़ें : एलन मस्क की संपत्ति 13.3 अरब डॉलर घटी, गौतम अडाणी भी एक नंबर फिसले
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…