इंडिया न्यूज, Share Market Closing 8 September: साप्ताहिक एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 659 अंकों की तेजी रही है और यह 59688 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 174 अंक बढ़कर 17799 के लेवल पर बंद हुआ है।
बैंक, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से 2 फीसदी मजबूत हुए हैं। आॅटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी बढ़त है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 79.72 रुपए पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी AXIS BANK, TECHM, ICICI BANK, M&M, SBIN, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, BHARTIARTL में देखी गई है।
बीएसई में आज कुल 3,589 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,065 शेयर तेजी के साथ और 1,401 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 123 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 221 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 19 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 361 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 129 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 79.71 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
श्रीसीमेंट का शेयर करीब 1277 रुपये की तेजी के साथ 24,458.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दूसरे नंबर पर बीपीसीएल का शेयर रहा जोकि 13 रुपये की तेजी के साथ 339.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एक्सिस बैंक के शेयर में 24 रुपये का उछाल आया और यह 779.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 1,089.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ICICI Bank का शेयर करीब 898.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट हिन्डाल्को के शेयर में आई है। यह 12 रुपये की गिरावट के साथ 420.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टाटा स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 105.85 रुपये और एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,317.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इनके अलावा कोल इंडिया के शेयर में 2 रुपये की गिरावट जबकि टाटा मोटर्स का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 442.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…