मुंबई (Share Market: 266 shares hit 52-week low on BSE) : भारतीय शेयर बाजार में आज सामान्य से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 927 और निफ्टी 272 अंक गिरकर बंद हुआ। आज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में सिर्फ तीन कंपनियों के शेयर प्राइस में बढ़त देखने को मिली है। आइटीसी, बजाज ऑटो और डीविस लैब के शेयरों में ही बढ़त देखने को मिली है। हालांकि इन तीनों शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है।
- क्यों गिरा बाजार ?
- सेंसेक्स तीन सप्ताह के नीचले स्तर पर बंद
क्यों गिरा बाजार ?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज शेयर बाजार में गिरावट का कारण वैश्विक स्तर पर तनाव और मुद्रास्फीति का होना था जिसे लेकर चिंता के बीच मुख्य कंपनियों के शेयरों में बिकवाली नजर आई। फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट में मासिक अनुबंधों के निपटान से एक दिन पहले विदेशी बाजारों में गिरावट और चौतरफा बिकवाली से प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आई। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी बाजार में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका से आज की गिरावट दर्ज की गई है। विदेशी बाजारों में ब्याज दरों में गिरावट के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे है, जिससे निपटने के लिए भारत सरकार अभी तक कोई ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषण नहीं की है ताकि बाजार एक बार फिर खरीदारी शुरू हो सके।
सेंसेक्स तीन सप्ताह के नीचले स्तर पर बंद
आज बाजार में गिरावट के बीच सेंसेक्स 60 हजार के नीचे आ गया। बाताया जा रहा कि इस गिरावट से सेंसेक्स अपने तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है। 30 शेयरों वाली लिस्ट की सेंसेक्स 927.74 अंक की गिरावट के साथ 59,744.98 पर बंद हई जो 1 फरवरी के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। आज कारोबारी समय के दौरान सेंसेक्स 991.17 अंक तक गिर गया था। बीएसई में 266 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। चार दिनों में बाजार से निवेशकों के 6.97 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस गिरावट के बाद कुल बाजार मूल्यांकन घटकर 2,61,33,883.55 करोड़ रुपए रह गया है।
ये भी पढ़ें :- Share Market Today: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 60 हाजार के आया निचे, निफ्टी 272 अंक टूटा