मुंबई (Share Market Today: Sensex 600 and Nifty closed up by 158 points) : स्टॉक मार्केट में लगातार चल रही गिरावट का दौर आज बाजार बंद होते ही थम गया। शेयर बाजार में निवेशको को काफी मुनाफा हुआ। आज सेंसेक्स 600 अंक बढ़कर 61,032 पर बंद हुआ। निफ्टी 158 अंक की बढ़त के साथ 17929 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 366 अंक की बढ़त के साथ 41,648 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 108 अंक की गिरावट के साथ 24,471 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 170 अंक की गिरावट के साथ 27761 पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर
  • अडाणी के शेयरों में उछाल

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

यूपीएल के शेयर 27 रुपए बढ़कर 761 पर बंद हुआ। आईटीसी 12 रुपए बढ़कर 386 पर बंद हुआ। रिलायंस 54 रुपए की बढ़त के साथ 2378र पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, बजाज फींसर्व, एचडीएफसी, डीविस लैब, सिपला, एसबीआई, टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, ब्रिटानिया, और ओएनजीसी के शेयर शामिल है।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

आईसर मोटर्स का शेयर आज 76 रुपए की बढ़त के साथ 3175 पर बंद हुआ। अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 89 रुपए की गिरावट के साथ 4268 पर बंद हुआ। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 17 रुपए की गिरावट के साथ 1161 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीपीसीएल, ग्रसिम, एनटीपीसी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सेन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, और  इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज कि गई।

अडाणी के शेयरों में उछाल

आखिरकार अडाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल देखने को मिली। निफ्टी 50 में अडाणी एंटरप्राइज के शेयर 32 रुपए बढ़कर 1749 पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स 11 रुपए की बढ़त 565 पर बंद हुआ। 24 जनवरी को शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी एंटरप्राइज के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। लगभग शेयर के दाम आधे हो गए थें। आज अडाणी ग्रुप ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तीमाही के रिपोर्ट को पेश किया जिसके बाद शेयरों में तेजी आई।

ये भी पढ़ें :- Adani Enterprises Q3 Result: दिसंबर की तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ₹820 करोड़ की कमाई, नतीजे के बाद शेयर चढ़े