Share Market News: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मार्किट में आज सेंसेक्स 42.21 अंक की गिरावट के बाद 60,990.05 पर खुला था वहीं निफ्टी 33.25 अंक की गिरावट के बाद 17,896.60 पर खुला था।
बाजार खुलने के बाद गिरा सेंसेक्स
बता दें आज शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में गहरा गिरावट देखी गई है। इस दौरान सेंसेक्स 217.11 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 60,815.15 पर चला गया। वहीं निफ्टी 54.50 अंक यानी 0.3 फीसदी गिरकर 17,875.35 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 24 शेयरों में गिरावट
बाजार में आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 शेयरों में तेजी देखी जा रही है वहीं 24 शेयर गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। वहीं अगर बात की जाएं निफ्टी के शेयरों की तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 35 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों मे दिखी तेजी
बात करें सेंसेक्स के 6 शेयरों की जिनमें तेजी देखी जा रही है- रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, मारुति, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक के शेयर धड़ाम
शेयर बाजार में आज गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले आदि के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम से जनता को झटका, चेक करें नये रेट्स