मुंबई: तेजी से बढ़ रहा शेयर बाजार दो दिन के बाद भारी गिरावट के साथ आज बंद होते दिखा। सेंसेक्स 187 अंक गिरकर 60,858 पर बंद हुआ। निफ्टी 57 अंक गिरकर 18,107 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 129 अंक गिरकर 42,328 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 13 अंक गिरकर 25,171 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 68 अंक गिरकर 28,773 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
कोल इंडिया का शेयर 7 रुपय बढ़कर 223 पर बंद हुआ। यूपीएल 15 रुपय बढ़कर 747 पर बंद हुआ। ओएनजीसी 2 रुपय बढ़कर 151 पर बंद हुआ। बीपीसीएल 3 रुपय बढ़कर 349 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई लाइफ, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, मारुति सुजुकी, विप्रो, सनफार्मा और ग्रसिम के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप लूजर
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर आज 133 रुपय गिरकर 3,463 पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स 79 रुपय गिकर 2866 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स 7 रुपय गिरकर 400 पर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एचयूएल, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, ब्रिटानिया, एनटीपीसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।
चांदी गिरी, सोने में बदलाव नहीं
चांदी का भाव आज 300 रुपय कम हुआ। दिल्ली में आज 1 किलोग्राम चांदी 71,900 आ गया जो कल 71,200 था। आज सोने की भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 24 कैरेट, एक तोला (10 ग्राम) सोना कल की तरह 56,890 पर बंद हुआ।
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र…