इंडिया न्यूज़, Share Market Update 15 September : घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौटी है। बुधवार को गिरावट में बंद होने के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। कारोबार में यह उछाल वैश्विक से मिले जुले संकेतों की वजह से आई है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर हैं।
सुबह 9.30 बजे BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 262.11 अंक या 0.43 फीसदी के उछाल के साथ 60,609.08 पर खुला है। इसी तरह, NSE का Nifty 73.90 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 18,077.65 पर खुला। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में पर हैं।
इन इंडेक्सों में बढ़त
सेक्टरवार पर नजर डालें तो गुरुवार को सुबह के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर हैं। यह निफ्टी पर 1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। हालांकि मीडिया इंडेक्स में दबाव दिख रहा है। वहीं, बाजार में हैवीवेट शेयर भी अच्छा कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीएससी की बढ़त वाली कंपनियां
BSE पर शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक,मारुति, ICICI Bank, Hindustan Unilever Limited, M&M, NTPC, SBI, Wipro, HDFC, HDFC Bank, Bharti Airtel के शेयर टॉप गेनर्स साबित हुए हैं। जबकि टॉप लूजर्स में , इंडसइंड बैक, इन्फोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर हैं।
एनएससी पर यह शेयर उछाल पर
निफ्टी पर आज सुबह जिन शेयरों में बढ़त है वह अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक मारुति आईसीआईसीआई बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Hindalco, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील के शेयर हैं।
एशियाई बाजारों में खरीदारी, मजबूत पर बंद अमेरिकी बाजार
भारत शेयर बाजार के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजार में भी खरीदारी का माहौल है। SGX Nifty में 0.29 फीसदी और निक्केई 225 में 0.46 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी और हैंगसेंग में भी 0.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.35 फीसदी बढ़त है, जबकि कोस्पी में 0.25 फीसदी बढ़त है। हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी की गिरावट आई है। उधर, अमेरिकी बाजार में भी रौनक लौटी है। बुधवार को अमेरिका के शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : 22 सितम्बर से बंद हो जाएगा ये बैंक, फटाफट निकाल लें अपनी रकम
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा