इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Share Market Update 23 August): सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है। निगेटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स भारी गिरावट में खुले। सेंसेक्स 374 अंक लुढ़ककर खुला है जबकि निफ्टी में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि शुरूआती आधे घंटे में मेटल सेक्टर में खरीदारी के चलते बाजार ने बढ़त हासिल कर ली। लेकिन ये बढ़त भी ज्यादा देर तक कायम न रह सकी और बाजार फिर से लाल निशान में आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट के साथ 58700 पर और निफ्टी 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17480 पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में दबाव नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी शेयरों में है। निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 2 फीसदी तक कमजोर हुआ है। इनके अलावा बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं। हालांकि आॅटो और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं।
बीते दिन भी गिरावट में बंद हुआ था शेयर बाजार
गौरतलब है कि बीते दिन भारतीय बाजार समेत यूरोप और अमेरिका के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़े फैसले और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर बाजार में चिंता है। इससे बजार फिसल रहा है।
रुपया 3 पैसे मजबूती के साथ खुला
बता दें कि आज विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 79.84 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि एक दिन पहलले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 79.87 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : फिर से सस्ते में सोना खरीदने का मौका, कल से शुरू हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
ये भी पढ़ें : टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ की गिरावट, जानिए किसे हुआ कितना नुकसान
ये भी पढ़ें : करोड़ों भारतीयों की पसंद पारले-जी बिस्किुट होगा सस्ता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube